Amlesh nagesh ka jivan parichay / kamlesh nagesh biography in hindi & English
छतीसगढ़ राज्य के छोटे से लेकर बड़े लोग भाई के कॉमेडी को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है
वैसे तो आप सब जानते है की जिंदगी के भाग दौड़ में लोगों के पास इतना टाइम नही होता है की वे अपने चहरे में खुशी के भाव को प्रगट कर सकें
लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो इस भाग दौड़ के ज़िन्दगी में लोगों के चहरे में मुस्कुराहट उत्पन कर देते है । चाहे कुछ भी हो लोगों को हसाना उनका मुख्य कार्य होता है ।
अमलेश नागेश कहाँ का है ?
Amlesh nagesh का बॉयोग्राफी / अमलेश नागेश का जीवन परिचय हिन्दि में 2023इस प्रकार से हैं
ऐसे ही है हमारे छतीसगढ़ राज्य के प्रतिभा के धनी भाई अमलेश नागेश वैसे तो अमलेश नागेश को कोंन नही जानता है ।अमलेश नागेश जी का जन्म छतीसगढ़ राज्य के जिला गरियाबंद के विकाशखण्ड छुरा के छोटे से ग्राम कामराज में 19 मार्च 1993 को हुआ था अमलेश नागेश का पूरा नाम कोयतुर अमलेश नागेश है उनका परिवार एक मध्यम वर्गीय था बचपन से ही वे बहुत मेहनती थे ।
अमलेश नागेश कोंन है ?
अमलेश नागेश भाई जी का जो पढ़ाई है वे अपने विकाशखण्ड में हुआ ।
अमलेश नागेश का रुचि किया है –
अमलेश नागेश को पेंटिंग ड्राइंग और एक्टिंग कॉमेडी करने में बहुत ही मजा आता है ।
अमलेश नागेश का विकिपीडिया wiki
अमलेश नागेश का फैमिली
अमलेश नागेश अपने माता ,पिता , भाई –
बहन को असीमित प्रेम करते है जो की बहुत की प्रेणादायक है ।
अमलेश नागेश की शिक्षा –
अमलेश नागेश का स्कूली शिक्षा अपने गृह ग्राम में हुआ उसके बाद वे उच्च शिक्षा भी लेने लगे
अमलेश नागेश की शादी –
अमलेश नागेश जी का शादी है उसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है ।
अमलेश नागेश कैसे आखिर वायरल/पॉपुलर हुए ,
कॉमेडी किंग अमलेश नागेश का वायरल proccess ओ था musicaly नामक एक सोशल media ऐप्स जो की लोगों को शार्ट वीडियो बनाने के लिए invited/प्रोत्साहन करता है शुरू आती दिनों में कुछ मजेदार/funny वीडियो अपलोड करते थे musicaly ऐप्स जो की tiktok की parents कंपनी है ।
आप इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की टिकटोक इंस्टाग्राम क्वीन काजल श्रीवास की बॉयोग्राफी , BOYFRIEND NAME
और उनका वीडियो वायरल होने लगा
अगर बात मैं अपनी करू तो भाई जो एक वीडियो था ।
लाइन कुछ इस तरह का था – अउ कहा जात हस भैया मैं थोड़ कुन बाजार जात hn
अमलेश नागेश किया करते हैं/अमलेश नागेश का काम किया है
आप जानते हैं की छतीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचल के लोग अधिकतर लोग कृषि/और मजदुरी करते है – अमलेश नागेश भी एक किसान के पुत्र है वे बचपन से ही ऐसे परिवेश में अपना जीवन यापन सुचारू रूप से करते है ।
वे जंगल में अपने घरवालों के साथ महुआ के फल को इकठ्ठा करते है उनका जो जीवन है । बहुत ही स्ट्रगल फूल रहा है ।
भाषा/बोली बोलने में सर्म आती है ,जो बहुत ही शर्मनाक है ।
अमलेश नागेश का YOUTUBE के प्रति रुझान – अमलेश पहले टिकटोक में अपना चलचित्र मतलब की वीडियो डालते थे । और उसके बाद उनका खुद का यूट्यूब चैनल ओपन कर हास्य उत्पन करने वाले वीडियो PUBLISH करते थे ।
पहले यूट्यूब का चैनल का नाम JOHAR CHHATISGARH था जो की बहुत ही ज्यादा पोपलर था लेकिन कुछ इंनवैलेड CLICKBAT के कारण उनका जो एडसेंस है ओ परमानेंटली DISABLE कर दिया गया ।
अमलेश नागेश का विकिपीडिया
आप इसे भी पढ़े :करण किरण कौन है Karan kiran CG star biography in hindi
DISABLE होने के बाद उसने एक नया चैनल का निर्माण किया जिसका नाम था CG KI VINES जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और उसमें रेगुलर वीडियो डालते है । लगभग सप्ताह में दो वीडियो इस चैनल में मनमोह लेने वाले लोटपोट करने वाले हँसा हँसा कर रुला देने वाले वीडियो उपलब्ध होते है ।
अमलेश नागेश की कमाई
अमलेश नागेश का कॉमेडी वीडियो
वैसे आप जानते हो ,की भारत सरकार द्वारा टिकटोक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है । कारण है देश की सुरक्षा इसलिए आप टिकटोक नही देख सकते हैं ।अमलेश नागेश टिकटोक वीडियो कैसे देखें ?
अमलेश नागेश भाई का जो सब्सक्राइबर बेस तो बताया नही जा सकता क्योंकि सब्सक्राइब ओ हाईड किया हुआ है |
अमलेश नागेश की कमाई यूट्यूब से कितना होता हैं
अमलेश नागेश बेस्ट फ्रेंड्स का नाम क्या हैं ?
छत्तीसगढ़ राज्य के कॉमेडी किंग्स अमलेश नागेश एक सीधे सरल स्वभाव धनी व्यक्ति हैं , बात की जाय कि छत्तीसगढ़ के यूटुबर अमलेश नागेश जिसको हम सब CG KI VINES के नाम से जानते हैं , उनके बेस्ट फ्रेंड्स उनके माता ,पिता हैं
अमलेश नागेश के बेस्ट कैरेक्टर
भाईरा काका : ये करैक्टर बहुत ही धाकड़ करैक्टर में से एक हैं , इस करैक्टर में अमलेश नागेश की एक्टिंग उच्च स्तर होती हैं जिसमें भाईरा काका न सुनने वाले रोल और कुछ भी अपने मन से कार्य करने वाले होते हैं ,जो कि दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिलता हैं इस रोल को