फिल्म छत्तीसगढ़ कॉमेडी किंग अमलेश नागेश


Amlesh nagesh ka jivan parichay / kamlesh nagesh biography in hindi & English 


नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक नए यूनिक आर्टिकल में ये आर्टिकल एक बहुत ही चर्चित पर्सनालिटी के बायोग्राफी से जुड़ा है जिसको 


छतीसगढ़ राज्य के छोटे से लेकर बड़े लोग भाई के कॉमेडी को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है 
            

Amlesh nagesh kon hai kaha ka hai





वैसे तो  आप सब जानते है की जिंदगी के भाग दौड़ में लोगों के पास इतना टाइम नही होता है की वे अपने चहरे में खुशी के भाव को प्रगट कर सकें 
   
लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो इस भाग दौड़ के ज़िन्दगी में लोगों के चहरे में मुस्कुराहट उत्पन कर देते है । चाहे कुछ भी हो लोगों को हसाना उनका मुख्य कार्य होता है ।


अमलेश नागेश कहाँ का है ?



Amlesh nagesh  का बॉयोग्राफी /  अमलेश नागेश का जीवन परिचय हिन्दि में 2023इस प्रकार से हैं

ऐसे ही है हमारे छतीसगढ़ राज्य के प्रतिभा के धनी भाई अमलेश नागेश वैसे तो अमलेश नागेश को कोंन नही जानता है ।अमलेश नागेश जी का जन्म छतीसगढ़ राज्य के जिला  गरियाबंद के विकाशखण्ड छुरा के छोटे से ग्राम कामराज में 19 मार्च 1993 को  हुआ था अमलेश नागेश का पूरा नाम कोयतुर अमलेश नागेश है   उनका परिवार एक मध्यम वर्गीय  था बचपन से ही वे बहुत मेहनती थे  ।
अमलेश नागेश कोंन है ? 
अमलेश नागेश भाई जी का जो पढ़ाई है वे अपने विकाशखण्ड में हुआ ।

अमलेश नागेश के  व्यक्तिगत जानकारी 
ऊँचाई – 5.6 feet
वजन – 50 kg 
शिक्षा – कॉलेज 
आँख का रंग – काला
बाल का रंग – काला
उम्र – 24 साल
शरीर का रंग – 
पत्नी का नाम – उपलब्ध नही हैं 
गर्लफ्रैंड का नाम – उपलब्ध नही हैं 
ड्रिंकिंग – not
हॉबी – फनी वीडियो बनना
अमलेश नागेश व्हाट्सएप नंबर – not
अमलेश नागेश कांटेक्ट नंबर – not
फ़ोन नंबर – not
बेटा का नाम – 
गांव – 
कमाई का जरिया – यूट्यूब , फनी वीडियो , CG ki Vines 
यूट्यूब में सब्सक्राइबर – 11लाख +
नेट वर्थ –  अभी उपलब्ध नही हैं 
अमलेश Wiki – 
अमलेश नागेश फ़िल्म नाम – Le shuru hoge Maiya ke kahani 
अमलेश नागेश अपकमिंग फिल्म नाम – उपलब्ध नही हैं 
अमलेश नागेश नई सांग्स एल्बम – 


अमलेश नागेश का रुचि किया है –
अमलेश नागेश  को पेंटिंग ड्राइंग और एक्टिंग कॉमेडी करने में बहुत ही मजा आता है ।
अमलेश नागेश का विकिपीडिया wiki 

अमलेश नागेश का फैमिली
अमलेश नागेश अपने माता ,पिता , भाई –
बहन को असीमित प्रेम करते है जो की बहुत की प्रेणादायक है ।

अमलेश नागेश की शिक्षा –
अमलेश नागेश का स्कूली शिक्षा अपने गृह ग्राम में हुआ उसके बाद वे उच्च शिक्षा भी लेने लगे 

अमलेश नागेश की शादी –
अमलेश नागेश जी का  शादी है उसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है ।

अमलेश नागेश कैसे आखिर वायरल/पॉपुलर हुए ,
कॉमेडी किंग अमलेश नागेश का वायरल proccess ओ था musicaly नामक एक सोशल media ऐप्स जो की लोगों को शार्ट वीडियो बनाने के लिए invited/प्रोत्साहन करता है  शुरू आती दिनों में कुछ मजेदार/funny वीडियो अपलोड करते थे musicaly ऐप्स जो की tiktok की parents कंपनी है ।

आप इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की टिकटोक इंस्टाग्राम क्वीन काजल श्रीवास की बॉयोग्राफी , BOYFRIEND NAME  


TIKOK APPS  आने के बाद अमलेश नागेश निरंतर  फनी – फनी वीडियो डालने लगे 
और उनका वीडियो वायरल होने लगा 
अगर बात मैं अपनी करू तो भाई जो एक वीडियो था ।
लाइन कुछ इस तरह का था – अउ कहा जात हस भैया मैं थोड़ कुन बाजार जात hn 

अमलेश नागेश किया करते हैं/अमलेश नागेश का काम किया है




आप जानते हैं की छतीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचल के लोग अधिकतर लोग कृषि/और मजदुरी करते है – अमलेश नागेश भी एक किसान के पुत्र है वे बचपन से ही ऐसे परिवेश में अपना जीवन यापन सुचारू  रूप से करते है ।
वे जंगल में अपने घरवालों के साथ महुआ के फल को इकठ्ठा करते है उनका जो जीवन है । बहुत ही स्ट्रगल फूल रहा है ।

 अमलेश नागेश कोन है ? अमलेश नागेश अपना देसी  अंदाज में वीडियो बनाते और छतीसगढ़ही बोली का बखूबी रूप से प्रचुर मात्रा में use करते है ।आप जानते है जहा छतीसगढ़ राज्य में बहुत लोगों को अपने क्षेत्रयी 

भाषा/बोली बोलने में सर्म आती है ,जो बहुत ही शर्मनाक  है ।


अमलेश नागेश का YOUTUBE के प्रति रुझान – अमलेश पहले टिकटोक में अपना चलचित्र मतलब की वीडियो डालते थे । और उसके बाद उनका खुद का यूट्यूब चैनल ओपन कर हास्य उत्पन करने वाले वीडियो PUBLISH करते थे ।
पहले यूट्यूब  का चैनल का नाम JOHAR CHHATISGARH था  जो की बहुत ही ज्यादा पोपलर था लेकिन कुछ इंनवैलेड CLICKBAT के कारण उनका जो एडसेंस है ओ परमानेंटली DISABLE कर दिया गया ।
अमलेश नागेश का विकिपीडिया 
आप इसे भी पढ़े :करण किरण कौन है Karan kiran CG star biography in hindi 



DISABLE होने के बाद उसने एक नया चैनल का निर्माण किया जिसका नाम था CG KI VINES  जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और उसमें रेगुलर वीडियो डालते है । लगभग सप्ताह में दो वीडियो  इस चैनल में मनमोह लेने  वाले लोटपोट करने वाले हँसा हँसा कर रुला देने वाले वीडियो उपलब्ध होते है ।
अमलेश नागेश की कमाई
 अमलेश नागेश का कॉमेडी वीडियो 
वैसे आप जानते हो ,की  भारत सरकार द्वारा टिकटोक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है । कारण है देश की सुरक्षा इसलिए आप टिकटोक नही देख सकते हैं ।अमलेश नागेश टिकटोक वीडियो कैसे देखें  ? 
अमलेश नागेश भाई का जो सब्सक्राइबर बेस तो बताया नही जा सकता क्योंकि सब्सक्राइब ओ हाईड किया हुआ है |
अमलेश नागेश की कमाई यूट्यूब  से कितना होता हैं

अमलेश नागेश हर महीने 50 – 60k हजार के बीच कमा लेते हैं ,जिससे उनके परिवार का देख रेख हो पाता हैं.


अमलेश नागेश बेस्ट फ्रेंड्स का नाम क्या हैं ?


छत्तीसगढ़ राज्य के कॉमेडी किंग्स अमलेश नागेश एक सीधे सरल स्वभाव  धनी व्यक्ति हैं , बात की जाय कि छत्तीसगढ़ के यूटुबर अमलेश नागेश जिसको हम सब CG KI VINES के नाम से जानते हैं , उनके बेस्ट फ्रेंड्स उनके माता ,पिता हैं

अमलेश नागेश के बेस्ट कैरेक्टर


भाईरा काका : ये करैक्टर बहुत ही धाकड़ करैक्टर में से एक हैं , इस करैक्टर में अमलेश नागेश की एक्टिंग  उच्च स्तर होती हैं जिसमें भाईरा काका न सुनने वाले रोल और कुछ भी अपने मन से कार्य करने वाले होते हैं ,जो कि दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिलता हैं इस रोल को 

Amlesh nagesh cg actor movie list 

बेनाम बादशाह 
डार्लिंग प्यार झुकता नही
टीना टॉपर

छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अमलेश नागेश (CG KI VINES ) का  फिल्मी कैरियर और यूट्यूब 

छत्तीसगढ़ के कॉमेडी सुपरस्टार अमलेश नागेश जिनको आप डार्लिंग प्यार झुकता नहीं और बेनाम बादशाह जैसे बड़ी फिल्मों में कुछ किरदार निभाते हुए देखे होंगे जनमानस को गुदगुदाने वाले और अपने पहचान छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुंचाने वाले अमलेश नागेश जिन्होंने यूट्यूब पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की अमलेश नागेश कि अगर यूट्यूब  चैनल  की बात की जाए तो अभी अमलेश नागेश जो कि सीजी की वाइंस नाम से चैनल संचालन करते हैं उस पर 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और अमलेश नागेश की कमाई हर मंथ 50 से 70K  के बीच रहती है

Leave a Comment

close