[₹2500[NAME WISE]]CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA LIST | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूची | CHHATISGARH BEROJGARI BHATTA SUCHI

 CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA LIST 2023 |  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूची | CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA SUCHI

CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA LIST 2023 |  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूची | CHHATTISGARH

एक अप्रैल से स्टार्ट  होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, सभी कलेक्टरों को आवेदकों के सत्यापन कराने का आदेश बेरोजगारी भत्ता लिस्ट  2023 में अपना नाम कैसे देखें तो आप
  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए सूची
छत्तीसगढ़ शासन बेरोजगारों के हितों के लिए
छत्तीसगढ़ शासन राज्य छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी   भत्ता  देने के लिए संपूर्ण तैयारी कर चुकी है साथ ही छत्तीसगढ़ शासन अपने बजट में भी राज्य के बेरोजगारों को ₹2500 माह बेरोजगारी भत्ता 
निर्णय ले चुकी है

इस पोस्ट को लास्ट तक  पढ़े एक भी स्टेप को  भूल गए तो आप बेरोजगारी भत्ता का लाभ से वंचित हो जायेंगें 

 सीजी बेरोजगारी भत्ता की ऑनलाइन तिथि 

नोटिफिकेशन जारी की तिथि 

02/03/2023

आवेदन प्रारंभ की तिथि

01/04/2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम  तिथि

30/04/2023

विभागीय विज्ञापन पीडीएफ 

View 

1 अप्रैल से  स्टार्ट होगा ऑनलाइन आवेदन 

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
लिंक  

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यक सूची  ::बेरोजगारी भत्ता  की सूची 2023 | CG BEROJGARI BHATTA LIST 2023
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
राशन कार्ड
रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन
बैंक पासबुक DBT से लिंक
पैन कार्ड
वोटर आईडी

CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA LIST DISTRICT WISE 2023 |छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूची जिलावार 2023

धमतरी

सूची देखें 

बालोद


सूची देखें 

बिलासपुर ,आल जिला

सूची देखें 

बलोदा बाजार

सूची देखें 

दुर्ग

सूची देखें 

बलरामपुर

सूची देखें 

जाजगीर चम्पा 

सूची देखें 

कबीरधाम

सूची देखें 

कोरबा 

सूची देखें 

कांकेर 

सूची देखें 

बस्तर 

सूची देखें 

कोंडागांव 

सूची देखें 

गरियाबंद 

सूची देखें 

बीजापुर , दंतेवाड़ा 

सूची देखें 

मुंगेली 

सूची देखें 

जशपुर 

सूची देखें 

नारायणपुर , रायपुर , सूरजपुर 

सूची देखें 

राजनांदगाव, सूरजपुर, सुकमा 

सूची देखें 

रायगढ़, सारंगढ़ – बिलाईगढ़ 

सूची देखें 

सक्ति, भरतपुर – मनेद्रगढ़

चिरमिरी, गौरेला पेंड्रा

मरवाही, 

खेरागढ़ –

छुईखदान – गड़ई

सीजी बेरोजगारी भत्ता सूची कैसे डाउनलोड करें : How To Download Cg Berojgari Bhatta List 2023

सीजी बेरोजगारी भत्ता सूची कैसे डाउनलोड करें तो आपको बता दे की आप अपने मोबाइल https://techedu.cg.nic.in/bhatta/Home.aspx पर आपका पंजीयन होना जरूरी है उसके बाद आप अपने मोबाइल और आईडी पासवर्ड डाल कर पंजीयन लॉगिन करें और अपना ya आप exchange.cg.nic.in पर अपना  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता लिस्ट देख सकते है मोबाइल से


सीजी बेरोजगारी भत्ता नाम सूची  डाउनलोड करें

CG Berojgari Bhatta List Download Link


आप https://techedu.cg.nic.in/bhatta/Home.aspx में जाने पर आपको CG Berojgari Bhatta List Download Link २०२३ कर सकते है


cg berojgari bhatta list : सीजी बेरोजगारी भत्ता के लिए  आय जल्दी से ऐसे बनवाएं ? 

cg berojgari bhatta beneficiary list

आप मोबाइल से चेक कर सकते है 

बेरोजगारी भत्ता की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े


Berojgari Bhatta CG ऑनलाइन पंजीकरण 2023

Step बेरोजगारी भत्ता की ऑफिशियल साइट

लॉगिन 

पंजीयन 

अपलोड 

डॉक्यूमेंट 

आधार ,

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सूची PDF

आप मोबाइल में Cg berojgari bhatta name  और लिस्ट देख सकते है 

छत्तीसगढ़  जॉब और बेरोजगारी भत्ता की जानकारी के लिए ग्रुप से  जुड़े  : JOIN 

इसे भी पढ़े : आज आयेगा धान का बोनस 2023

Cg berojgari bhatta name list 2023 | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता नाम लिस्ट 

बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम देखने के लिए आपको अपने आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा इसके बाद आपको एक बड़ी सूची दिखाई देगी इस सूची में आप अपना नाम अपने परिजनों का नाम देख सकते हैं कि आपका भत्ता के लिए पंजीयन हुआ है या नहीं

Rahul 

Mohan 

Sita 

Gita 

Jay Krishna 

cg berojgari bhatta name wise

आप अपने मोबाइल से देख सकते है 
तहसीलदार या राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र होना अत्यंत जरूरी है इस योजना के लिए

chhattisgarh berojgari bhatta ka name list kaise dekhe : छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का नाम लिस्ट कैसे देखे ?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम देखने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा चलिए हम बताते हैं आपको सबसे पहले एक्सचेंज cg.nic.in पर जाना होगा उसके बाद आप को अपने

cg berojgari bhatta list pdf DOWNLOAD |  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता सूची  पीडीएफ  2023 | cg berojgari bhatta list २०२३  :


विषय : बेरोजगारी भत्ता योजना के संबंध में

प्रिय कलेक्टर साहब , राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता की महत्वकांक्षी योजना 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ की जा रही है । इस योजना की स्वीकृति का आदेश इस पत्र के साथ संलग्न है । इस आदेश में योजना की पात्रता एवं अपात्रता की शर्ते , स्वीकृति की प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी दे दी गई है । कृपया इसका अध्ययन कर कर लें एवं अपने जिले में 01 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा आवेदन स्वीकृति के संबंध में तैयारी पूर्ण कर लें । इस योजना के अंतर्गत केवल ऑन लाईन आवेदन लिये जायेंगे जिसके लिये एक वेब पोर्टल एनआईसी के द्वारा तैयार किया जा रहा है । वेब पोर्टल का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शीघ्र किया जाएगा । यह पोर्टल 01 अप्रैल 2023 से आम जनता के लिये उपलब्ध रहेगा । इस पोर्टल पर आवेदन करने आवेदन पत्रों का सत्यापन करने एवं स्वीकृति / अस्वीकृति आदेश जारी करने की प्रक्रिया इस योजना की मार्गदर्शिका में दे दी गई है जो अतिशीघ्र संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण द्वारा आपको भेजी जाएगी । पोर्टल के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण का कार्य राज्य स्तर पर मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा जिसकी तिथि एवं समय की सूचना संचालक द्वारा पृथक से दी जाएगी । योजना के आवेदनों का भौतिक सत्यापन आवेदकों को समक्ष में बुलाकर किया जाना है , जिसके लिये गावों एवं शहरों के चोड़ों के क्लस्टर बनाया जाना है तथा प्रत्येक क्लस्टर के लिये सत्यापन टीम का गठन किया जाना है । क्लस्टर इस प्रकार बनाया जाना चाहिए कि 01 क्लस्टर में बहुत अधिक आवेदन पत्र न हों और भीडभाड से बचा जा सके । प्रत्येक क्लस्टर में इंटरनेट की व्यवस्था , आवेदकों के बैठने , पेयजल एवं छाया इत्यादि की व्यवस्था

भी करनी होगी । इस बात का ध्यान रखें कि आवेदनों के सत्यापन की जानकारी ऑनलाईन ही भरी जानी है इसलिये सत्यापन स्थल पर कम से कम 5 कम्प्यूटर कम इंटरनेट सुविधा के उपलब्ध होना चाहिए जिससे आवेदकों को बहुत अधिक इंतजार न करना पड़े । सत्यापन दल में भी पर्याप्त सदस्य होना चाहिए सुझाव है कि स्कूलों , कॉलेजों एवं अन्य ऐसी संस्थाओं में सत्यापन कराया जाये जहां पर पहले से ही इंटरनेट युक्त कम्प्यूटर उपलब्ध हो तथा आवेदकों के बैठने के लिये पर्याप्त व्यवस्था हो कृपया इस बात का ध्यान रखें कि योजना प्रारंभ होते ही बड़ी संख्या में आवेदन भरे जाएंगे । आवेदन सत्यापन उपरांत बेरोजगारी भत्ता जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी / आयुक्त नगर निगम द्वारा स्वीकृत किया जायेगा । बेरोजगारी भत्ता का भुगतान आवेदके के बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से किया जाएगा । इसके लिये आवेदन में उनके बैंक खाते की विस्तृत जानकारी ली जा रही है । बैंक खाते का सत्यापन संबंधित बैंक मैनेजर से प्राप्त किया जाएगा । साफ्टवेयर में इस बात की प्रविष्टि करनी है कि बैंक खाते का सत्यापन संबंधित बैंक मैनेजर द्वारा कर दिया गया है अथवा नहीं । जब तक बैंक मैनेजर द्वारा सत्यापन नहीं किया जाता तब तक आवेदकों को डीबीटी द्वारा भुगतान नही किया जाएगा , इसलिये यह कार्य भी शीघ्र करने की आवश्यकता होगी । कृपया इस बात का ध्यान रखे कि यह अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है एवं प्रदेश के युवाओं में इस योजना के प्रति अत्यंत उत्साह है इसलिये आपको व्यक्तिगत रूचि लेकर इस योजना की सफलता लिये तत्परता से कार्य करना होगा ।

Leave a Comment

close