सीजी धान खरीदी  और विक्रय के लिए कैरी फॉरवर्ड


सीजी धान खरीदी  और विक्रय के लिए कैरी फॉरवर्ड
छत्तीसगढ़ किसानों के लिए आवश्यक सूचना सभी किसान ध्यान देवें सभी किसान मित्र नीचे दिए दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े यदि आपको नहीं समझ आता है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ताकि आपको इस तरह की जानकारी मिलती रहे


धान उपार्जन पूर्व पंजीकृत कृषक कैरी फारवर्ड 2023-24 नवीन कृषक पंजीयन / संसोधन 2023-24 – सूचना : सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि धान उपार्जन हेतु एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है , अंतिम तिथि 31.10.2023 निर्धारित है । पूर्व वर्षों में पंजीकृत सभी किसानों को धान उपार्जन वर्ष 2023-24 हेतु धान पंजीयन में नामिनी नामांकन कर कैरी फारवर्ड करवाना अनिवार्य है , क्योंकि धान उपार्जन हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अपनाया जावेगा , जिसके लिए पंजीयन में नॉमिनी रखना अनिवार्य है । सभी किसान अपना पंजीयन फार्म तैयार कर अंतिम तिथि से पूर्व पंजीयन करा लेवें । कैरी फारवर्ड / पंजीयन हेतु आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने के अनिवार्य दस्तावेज निम्न हैं
1. आधार कार्ड ( आवेदनकर्ता कृषक )
2. नॉमिनी का आधार कार्ड ( किसान द्वारा नामित व्यक्ति )
3. ऋण पुस्तिका ( भू – स्वामी पर्ची )
4. बी – 1 ( भू – स्वामी विवरण )
5. पी खसरा पंचसाला खण्ड -2 ( फसल विवरण )
6. बैंक पासबुक की छायाप्रति ( केवल आवेदनकर्ता कृषक )
7. स्वघोषणा पत्र ( केवल संयुक्त भू – स्वामी हेतु ) नोट : – समय सीमा से पूर्व अपना पंजीयन कैरी फारवर्ड कराना न भूलें ।

whatsapp Group link >>JOIN

Leave a Comment

close