Yashpal Sharma Indian cricketer caste and Biography ,biodata details in hindi l यशपाल शर्मा का जीवन परिचय हिन्दि में

 

Yashpal Sharma Biodata (Biography )/यशपाल शर्मा का जीवन परिचय हिन्दि  में 


नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं ये नए फ्रेश आर्टिकल में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे  

Yashpal Sharma(cricketer ) कौन हैं ?
यशपाल शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं , उनका जन्म 11 अगस्त 1954 में लुधियाना,पंजाब , इंडिया में हुआ था ,

Yashpal Sharma क्या थे ? यशपाल शर्मा एक बैट्समैन  के साथ – साथ  मैचों में अपने कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं ,
1983 के वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे और रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे

Right hand batsman  थे और  और दाये साथ से माध्य्म गति से बॉलिंग करते थे 

अंतिम टेस्ट मैच 3 november 1983 को वेस्टइंडीज के मध्य खेला गया और लास्ट one day मैच 27 जनवरी 1985 इंग्लैंड के साथ खेला गया था .

उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यु 2 अगस्त 1979 को  इंग्लैंड बनाम हुआ , और वनडे मैच  में डेब्यू 13 October 1978 pakistan के बीच मैच में हुआ.

1983 के world cup विजेता यशपाल शर्मा  का निधन हो गया हैं  आज 13 जुलाई 2021 को हार्ट attack के कारण वे अब नहीं रहे  , वे इंडियाटीवी में  एक्सपर्ट के रूप में अपना समय दिया करते थे  tv show में क्रिकेट  के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दिया करते थे , जैसे कौन से प्लेयर्स को आज खेलना चाहिए, कौन से प्लेयर्स अच्छे से बोलिंग कर सकते हैं 

इसे भी पढ़े : विराट कोहली और अनुष्का  शर्मा  दोनों में से किसकी height कितनी हैं

Yashpal sharma indian cricketer biodata details in Hindi & English

Real Name : Yashpal sharma
Caste : Bramhan
Date of birth : 11/08/1954 ( लुधियाना)
Yashpal sharma (cricketer )  died  date : 13/07/2021 

Yashpal Sharma cricketer family details 
Wife name : Renu sharma
Son name (beta ) : Chirag Sharma
Daughter name (beti ) :  Pooja and Preeti sharma

यशपाल शर्मा का ICC  टेस्ट और वनडे कैरियर कुछ इस प्रकार था 

यशपाल शर्मा के टेस्ट कैरियर में  37 मैच  में  59 इनिंग  के 44.39 के स्ट्राइक रेट के बदौलत रन 1606 जड़े  , उनका औसतन 33.46 था , सबसे ज्यादा 140 रन बनाए , 11 बार नाबाद भी रह चुके हैं टेस्ट। कैरियर में 2 सतक और 9 अर्द्ध सतक भी शामिल हैं उन्होंने 7 छके और 140 चौके जड़ें .
यशपाल शर्मा  ने ODI मैच में 42 मैचों के 40 इनिंग में लगभग 28.48 के औसत और  63.03 के स्ट्राइक रेट ICC ODI में कुल
883 रन बनाए  , उनका वनडे मैच में उच्चतम स्कोर 89 रन रहा वे  , क्रिकेट कैरियर में  9 बार नॉट आउट रहे औऱ एक भी सतक जड़ नहीं पाए , चार बार अर्धसतकीय पारी खेले हैं, उन्होंने 52 चौके और 10 छके लागए मैच में 
बोलिंग 
यशपाल शर्मा जो कि 1983 के वर्ल्ड कप के विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं, उनका बोलिंग कुछ इस प्रकार था 
37 टेस्ट मैच खेले लेकिन 3 इनिंग में उन्हें बोलिंग करने का मौका प्राप्त हुआ ,  महज 30 गेंदे डाल कर 17 रन दिए अपने टेस्ट मैच के कैरियर में  1 विकेट प्राप्त हुआ  , उनका इकोनॉमी रेट 3.4 रहा  , 17 औसतन से 

यशपाल शर्मा  भारतीय क्रिकेटर के बारें में जानकारी और हिंदी में ख़बर (समाचार )

 आज यशपाल शर्मा सर् जी के बारें में बात करेंगे कि यशपाल शर्मा जैसे महान खिलाड़ी जो कि हम जैसे फैन को छोड़कर चले गए ,  उन्होंने अपने खेल से सभी लोगों को प्रभावित किया, खेलने के टेकनीक और बेसिक जानकारी के कारण वे टीम के नेशनल टीम के हिस्सा थे , वे 
यशपाल शर्मा ने अपने क्रिकेट के  कैरियर में 1972 में उन्होंने जम्मू  कश्मीर के स्कूल के बनाम अपने पंजाब टीम के लिए 260 रन बनाए , अपने कड़ी मेहनत के बदौलत वे 2 साल के भीतर राज्य के टीम के हिस्सा रहे और उत्तर टीम के हिस्सा भी रह चुके हैं 
यशपाल शर्मा ने 1997/98 Duleep Trophy में  साउथ जॉन के खिलाफ़  176 रन ठोके चौके और छके की मदद से ,
ईरानी ट्रॉफी में 99 की पारी खेलने के बदौलत  , पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने का मौका मिला  वे दो वनडे मैच खेलने में कामयाब हो गए 
यशपाल शर्मा के मौत ख़बर से सभी लोग दुखी हैं खेल जगत से लेकर , सोशल मीडिया फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि में केवल उनके शोक के समाचार चल रहे हैं ,  उनके साथी खिलाड़ी रह चुके मदनलाल और कपिल देव बहुत ज्यादा  भावुक हो गए हैं
देश के सभी लोग ट्विटर में आत्मा की शांति के ट्वीट कर रहे है
यशपाल शर्मा के लिए ट्वीटर में नेता ,क्रिकेटर और अभिनेताओं ने किया ट्वीट
माननिय नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर में ट्वीट कर के गहरी संवेदना व्यक्त किया हैं , उन्होंने  कहा कि यशपाल भारतीय टीम के हिस्सा होने के साथ – साथ लाखों लोगों के   प्रेरणा के स्रोत थे , 

Leave a Comment

close